6 किलो पोस्त व 13,000 रुपये के साथ महिला सहित एक को किया काबू
- News Team Live
- Apr 9
- 2 min read

डबवाली 08 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार व सन्दीप धनखड़ उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली ने दो अलग- अलग मामलों में गांव गंगा से 5 किलो 360 ग्राम डोडा पोस्त व मोटरसाइकिल सहित आरोपी अनिल पुत्र साहबराम निवासी कालुआना व दूसरे मामले में देसूजोधा से 895 ग्राम डोडा पोस्त सहित आरोपी महिला निवासी देसूजोधा को काबू करने में कामयाबी हासिल की है
इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए स्टाफ डबवाली उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई पालाराम अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के नजदीक सरकारी अस्पताल गांव गंगा मौजूद थे कि ASI को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि अनिल निवासी गंगा जिला सिरसा चुरा-पोस्त बेचने का काम करता हैं जो आज भी चुरा-पोस्त बेचने की फिराक मे है । जो ASI ने सूचना के सही मानकर व साथी कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर बताए अनुसार गांव गंगा से कालुआना की तरफ जा रहे थे । जो गांव कालुआना व गंगा के बीच सडक के दांई तरफ गाडी सरकारी की लाईट की रोशनी मे एक नौजवान लडका मोटरसाइकिल की टंकी पर एक सफेद रंग का कट्टा प्लास्टिक रखे हुए मोटरसाइकिल पर बैठा दिखाई दिया । जो ASI ने मोटरसाइकिल के नजदीक पहुंचकर सरकारी गाडी रुकवाकर साथी कर्मचारियों की सहायता से मोटरसाइकिल पर बैठे शक्स को मोटरसाइकिल की टंकी पर रखे कट्टा प्लास्टिक रंग सफेद सहित काबू करके तलाशी ली तो उसके कब्जे से डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई ।
इसी तरह एक अन्य मामले में बताते हुए उप नि. राजपाल ने बताया कि एएसआई प्रीत्म सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए गांव देसूजोधा होते हुए फुल्लो रोड की तरफ जा रहे थे कि नजदीक बाबा लाभ सिहं बोन एकेडमी देसुयौद्धा के पास पहुचे तो सामने फुल्लो की तरफ से एक औरत काले रंग का सुट पहने हुए अपने दाहिने हाथ में एक थैला प्लास्टिक रंग सफेद लेकर आती हुई दिखाई दी । जो सामने से आ रही पुलिस पार्टी की गाडी को देखकर एकदम मुङकर वापिस चलने लगी । जो ASI ने शक की बिनाह पर सरकारी गाडी को रोककर साथी महिला कर्मचारियों की सहायता से उक्त महिला को काबु करके तलाशी ली तो महिला के पास 895 ग्राम डोडा पोस्त बरामद होने पर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कार्यवाही की गई । महिला आरोपी निवासी देसूजोधा व आरोपी अनिल पुत्र साहबराम निवासी कालुआना को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ करके इस डोडो पोस्त तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों बारे नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।






Comments