पति के अवैध संबंधों से परेशान विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
- News Team Live
- Aug 27, 2022
- 2 min read

बठिडा:
बंगी नगर में बुधवार देर शाम एक विवाहिता ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान उषा रानी के रूप में हुई है। उषा रानी के माता-पिता ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। पीड़ित परिवार का कहना है कि मृतका के पति के एक महिला से अवैध संबंध थे, जिसके चलते घर में झगड़ा रहता था। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर उषा रानी के पति, सास-ससुर और पति की कथित प्रेमिका के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआइ जसकरण सिंह ने बताया कि उषा रानी के भाई संजय कुमार ने पुलिस के पास बयान दर्ज करवाए कि उसकी बहन की शादी बंगी रग निवासी शंकर कुमार के साथ करीब दस साल पहले हुई थी। शादी के बाद उषा को पता चला कि उसके पति के एक अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। वह अपने पति को उक्त महिला के साथ संबंध बनाने से मना करती थी, जिसके कारण शंकर और उसके माता-पिता उसकी बहन उषा रानी से मारपीट करते थे। इस दौरान कई बार समझौता भी करवाया, लेकिन उसके जीजा के महिला के साथ संबंध जारी रहे। बुधवार देर रात उन्हें सूचना मिली कि उसकी बहन उषा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने आशंका जताई कि उसकी बहन की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया गया है।

उधर, चौकी प्रभारी जसकरण सिंह ने बताया कि संजय कुमार के बयान पर कथित आरोपित पति शंकर, उसके पिता नंदू राम, मां सोमा देवी व उसकी प्रेमिका पूजा के खिलाफ धारा-306 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच में अगर हत्या का मामला सामने आता है तो कथित आरोपितों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।






Comments