Dabwali-Bathinda, गांव पथराला के नजदीक अमृतसर-जामनगर सिक्सलेन एक्सप्रेस पर पलटी पीआरटीसी बस, एक महिला की मौत
- News Team Live
- Aug 27, 2024
- 2 min read

डबवाली।
डबवाली के बठिंडा रोड पर पंजाब के गांव पथराला के नजदीक अमृतसर–जामनगर सिक्सलेन एक्सप्रेस पर डबवाली से बठिंडा जा रही एक। पीआरटीसी की बस पलटने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर तौर पर घायल बताया जा रहा है। मृतक महिला की पहचान जसविंदर कौर पत्नी सुरजीत निवासी श्री मुक्तसर साहिब के हल्का लंबी के गांव लोहारा के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा सड़क के बीच पड़े कंक्रीट के मलबे के कारण हुआ है।
मौके पर मौजूद पंजाब के गांव फ़ताखेड़ा...

निवासी ने बताया कि वह बस में सवार था। बस डबवाली से चल कर जैसे ही अमृतसर–जामनगर सिक्सलेन एक्सप्रेसवे पर पहुंची तो अचानक सड़क पर पड़े सीमेंट के ढेर पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान पीछे बैठी एक महिला बस से बाहर निकल गई और बस के नीचे आने से गंभीर घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए बठिंडा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सवारियों की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से डबवाली के सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया।

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे के समय बस में काफी तेज आवाज आई और बस पलट गई हमने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।
हादसे की सूचना पाकर पथराला पुलिस मौके पर पहुंची। ओर हादसे की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सड़क पर रखी कंक्रीट की ढेरी और बारिश के कारण फिसलन बढ़ने से चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था।
इस हादसे ने सड़क पर निर्माण सामग्री के सही प्रबंधन और सुरक्षा के उपायों की कमी को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर इस तरह की लापरवाहियों को रोका जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

Comments