#Dabwali बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठेंगे आशा वाल्मीकि, सुमित अनेजा व सुखविंद्र सूर्या,न्यू बस स्टैंड रोड पर 5वें दिन भी जारी रहा धरना
- News Team Live
- 5 days ago
- 2 min read

डबवाली
पार्किंग शुरु करने की मांग को लेकर न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदारों द्वारा दिया जा रहा धरना 5वें दिन मंगलवार को भी जारी रहा। दुकानदारों ने सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक धरने पर बैठ कर अपनी आवाज बुलंद की। शासन प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने के कारण दुकानदारों में बढ़ते रोष के बीच धरने को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। मंगलवार को अनेक संस्थाओं ने पत्र भेजकर धरने को समर्थन देने की घोषणा की। वहीं, बुधवार से पूर्व नगरपालिका प्रधान आशा वाल्मीकि, पार्षद सुमित अनेजा व इनेलो के प्रेस प्रवक्ता सुखविंद्र सूर्या ने कल बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठने का एलान किया है।
मंगलवार को धरनारत दुकानदारों अशोक वधवा, नरेश सेठी, सतपाल सोनी, हरविंद्र सिंह कालड़ा, डा. अश्वनी सचदेवा, सतीश सेतिया व अन्य ने कहा कि वर्ष 2013-14 में उपरोक्त जगह पर पार्किंग शुरु की गई थी। इसके काफी अच्छे सकारात्मक परिणाम सामने आये थे तथा इस रोड पर आमजन को भारी भरकम ट्रैफिक एवं गलत पार्किंग से निजात मिल गई थी। लेकिन उक्त पार्किंग को बाद में बंद कर दिया गया। न्यू बस स्टैंड रोड पर जो मार्केट है तथा जो गलियां है वह काफी तंग हैं। भीड भाड वाला क्षेत्र होने के कारण जो भी लोग मार्केट में खरीददारी के लिए आते हैं उनके वाहन रोड पर खड़े रहते हैं। इससे लोगों व आसपास के दुकानदारों को आवागमन में समस्या होती है। धरनारत दुकानदारों ने मांग उठाई कि न्यू बस स्टैण्ड रोड पर बस स्टैण्ड की वर्कशॉप के पीछे बंद पड़ी पार्किंग को दोबारा शुरु की जाए ताकि लोगों की बड़ी समस्या का समाधान हो सके।
बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठेंगे आशा वाल्मीकि, सुमित अनेजा व सुखविंद्र सूर्या:
बुधवार से पूर्व नगरपालिका प्रधान आशा वाल्मीकि, वार्ड न. 16 पार्षद सुमित अनेजा व इनेलो के प्रैस प्रवक्ता सुखविंद्र सूर्या ने भूख हड़ताल पर बैठने का ऐलान किया है। आशा वाल्मीकि, सुमित अनेजा व सुखविंद्र सूर्या ने बताया कि न्यू बस स्टैंड रोड पर पार्किंग शुरू करने की मांग को लेकर चल रहे धरने के समर्थन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन को जगाने के लिए उन्होंने भूख हड़ताल का निर्णय लिया है।
इन संस्थाओं ने किया समर्थन:
मंगलवार को नंबरदार एसोसिएशन, अखिल हरियाणा स्वर्णकार संघ, मुलतान सभा, लायंस क्लब सुप्रीम डबवाली, सुपर सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, युवा रक्तदान सोसायटी ने दुकानदारों के धरने को समर्थन देते हुए पार्किंग बनाए जाने को लेकर आवाज बुलंद की।
ये प्रतिनिधि धरने में हुए शामिल:
इस अवसर पर जयदयाल मैहता नंबरदार, बलकौर सिंह, राकेश धोलपुरिया, चेतन जिंदल, सोनी, दीपक शर्मा, आशीष मैहता, इंद्रजीत सिंह, संजय मैहता, कृष्ण कामरा, सोनू कालड़ा, हरप्रीत, सुलतान अली, सतनाम सिंह, पारूल गर्ग, मदन लाल, राजेश दाबड़ा, बलराम बांसल, राज बब्बर, रतन बांसल, प्रशोतम कुुमार, नवीन चावला, विकास कुमार, केवल वधवा, सोनू लूथरा, मदन, मनीर खां, हरदेव गोरखी, हरेमल सिंह जौड़ा, जगसीर सिंह, दविंद्र, राजकुमार व संजीव कुमार आदि धरने में शामिल हुए।
Comments