RBI ने ब्याज दरों में 0.25% की कटौती की, द्विमासिक मौद्रिक नीति का ऐलान
- News Team Live
- Apr 9
- 1 min read

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को एक नई नीति द्विमासिक मौद्रिक को लेकर ऐलान किया एव आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट को 25 से कम करके 6 प्रतिशत तक किया जो पहले 6.25 प्रतिशत तक थी
ल्गातार यह दूसरी बार है कि 2025 मंे केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में गिरावट कीे जबकी पहले फरवरी में रेपो रेट 25 आधार अंक कम किया था।
इसमें कमी का असर ये होगा कि होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन समेत सभी प्रकार के लोन की ब्याज दरों मे कमी आएगी केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति के रुख को ‘अकोमोडेटिव’ कर दिया अकोमोडेटिव अर्थात , आने वाले समय में केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति सरल रूख जारी रख सकता है।वित्त वर्ष 26 के लिए जीडीपी विकास दर अनुमान 20 आधार अंक कम कर 6.5 प्रतिशत कर दिया
आरबीआई गवर्नर ने वित्त वर्ष 26 के लिए जीडीपी विकास दर अनुमान को 20 आधार अंक कम कर 6.5 प्रतिशत कर दिया है। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, जीडीपी विकास दर वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 6.5 प्रतिशत, सेे लेकर 6.3 प्रतिशत रह सकती है।
गवर्नर के मुताबकि, वित्त वर्ष 26 में महंगाई दर 4 प्रतिशत पर रह सकती है।
देश में निवेश गतिविधियों में तेजी जारी
Kommentare