इसराइली गर्भवती महिला का पेट काटा, सिर में मारी गोली फिर वहीं बैठ कर किया...हमास आतंकियों की रूला दे
- News Team Live
- Oct 13, 2023
- 1 min read

हमास ने इजरायल पर हमले के साथ-साथ कई बर्बरता भरी घटनाओं को अंजाम दिया। कहीं महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया तो कहीं मासूम बेगुनाह बच्चों को भी नहीं बख्शा। वहीं अब एक ताजा मामला सामने आया है जिसे देख कर कोई भी भावुक हो जाएगा।इजरायली न्यूज चैनल के अनुसार, इजरायल की वॉलेंटियर सिविल इमरजेंसी सर्विस जका के कमांडर योसी लैंडो ने बताया कि एक घर की तलाशी के दौरान हमने एक गर्भवती महिला को फर्श पर पड़े देखा। जब हमने महिला को पलटा तो उसका पेट फटा हुआ था।
गर्भनाल से एक अजन्मा बच्चा भी जुड़ा हुआ था, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य था। महिला के पेट पर जिस पर चाकू से वार किया गया था और मां के सिर में गोली भी मारी गई थी।योसी लैंडो ने बताया कि एक अलग घटना में दो माता-पिता के हाथ पीछे बंधे हुए थे। उनके सामने दो छोटे बच्चे थे, उनके भी हाथ पीछे बंधे हुए थे। उनमें से प्रत्येक को जला दिया गया था। इस दौरान आतंकवादी वहीं बैठ खाना खा रहे थे।





Comments