एसडीएम तथा ईओ से अभद्र व्यवहार करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ केस दर्ज
- News Team Live
- Jun 4, 2023
- 2 min read

डबवाली
शहर थाना पुलिस ने नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर सब्जी मंडी के बाहर अतिक्रमण करने से रोकने पर प्रशासनिक अधिकारियों से अभद्र व्यवहार करके सरकारी कार्य में बाधा बनने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने गांव पथराला निवासी गुरचरण सिंह को नामजद किया है। कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।ईओ ने शिकायत में यह कहा नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी ने शिकायत में कहा है कि एक जून को दोपहर 12 बजे के बाद सब्जी मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया था। इस दौरान गांव पथराला का गुरचरण सिंह अवैध रुप से ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क के बीच में खड़ी करके सब्जी बेच रहा था। जब उसे वाहन साइड में करने के लिए कहा गया तो वह झगड़ा करने लगा। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई तो उपमंडलाधीश, वह तथा अन्य अधिकारी और पुलिस मौका पर पहुंचे। अतिक्रमणकारी ने सभी उच्चाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। सब्जी विक्रेता ने ट्रैक्टर-ट्राली को सड़क से साइड पर करने से मना कर दिया। अन्य कई लोगों को भी मौके पर बुला लिया। रोड को पूर्ण रुप से बंद कर दिया।

शहर थाना प्रभारी एसआइ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि इओ की शिकायत पर गुरचरण सिंह तथा अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी दिये। बताया कि आरोपित तथा अन्य के विरुद्ध दुकानदार राकेश गर्ग हैप्पी की शिकायत पर मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया था। हैप्पी के ब्यानों पर दर्ज केस में तीन के अलावा दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें अर्शदीपसिंह पुत्र जसपाल सिंह, लखविन्द्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासीगण पथराला हैं। आरोपियों को शनिवार को एसडीजेएम मनीष कुमार की अदालत में पेश किया गया।अदालत ने जेल भेजने के आदेश दिए।






Comments