ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी एवं हेल्पिंग हैंड्स के संयुक्त तत्वाधान में न्यूरो एवं प्लास्टिक सर्जरी जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन
- News Team Live
- Apr 21
- 2 min read

डबवाली।
शहर की अग्रणी संस्था ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी एवं हेल्पिंग हैंड्स के संयुक्त तत्वाधान में न्यूरो एवं प्लास्टिक सर्जरी जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन नई अनाज मंडी रोड, अरूट मार्ग पर स्थित अरोड़वंश स्कूल के प्रांगण में किया गया।जिसमें रिवाइंड अस्पताल बठिंडा के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. अश्वनी ग्रोवर व प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डॉ. ज्योति भल्ला ने अपनी टीम के साथ निस्वार्थ सेवाएं दी। इस मौके उन्होंने जहां उपस्थिति को संबोधित करते हुए मानसिक तनाव, सर्वाइकल आदि बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। इस शिविर में 108 मरीजों की जांच की गई, और जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई। मुख्य अतिथि राज कुमार सेठी (रिटायर्ड कानूगो) एंव श्री मति हरमीत सेठी ने इस शिविर में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज करवाई।मंच संचालन सूर्यवंशी परमजीत कोचर ने बखूबी निभाया। शिविर को सफल बनाने के लिए बालाजी इंस्टीच्यूट के विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर संस्था की ओर से डॉक्टर्स, मुख्य अतिथि व वालंटियर्स को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

अंत में आल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी प्रधान भारत भूषण वधवा ने आए हुए सभी महानुभावों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर संस्था सदस्य अजय छाबड़ा, प्रवीण मोंगा,अमित राज मैहता , विशाल सेठी,इंदू मुरेजा, दविंदर धींगडा, टीकम जग्गा, सुनील मुरेजा, डाक्टर अनुपम सेतिया, नवदीप गौरव,ओम् प्रकाश सचदेवा, संस्था की लेडिज विंग से प्रधान अनिता धमीजा, चन्दन अरोड़ा, मंजू मोंगा, सुनीता जग्गा,रश्मि अरोड़ा,माही ग्रोवर,शीनू सेतिया, सुषमा, सदस्यों सहित नगर की अन्य संस्थाओं के डॉ.जे.एस.हरचंद, अशोक अंगी, रमेश सेठी, अशोक सेठी, शशिकांत शर्मा, चिमन लाल मिढ़ा, मैडम इंदिरा अरोड़ा, परमजीत सेठी लब्बू ,हरजीत सेठी,नरेश शर्मा, मनोज शर्मा,
डॉ.शमिन्दर मिगलानी, हरदेव गौरखी, सुशील मेहता, सीए एम.एल. ग्रोवर, गुरदीप कामरा, कृष्ण कामरा निराला, डॉ. विवेक करीर, विक्रमजीत सूर्या, एस.एस. जोड़ा, नीरज जिंदल, सर्वप्रीत सोनू सेठी, राजेश जैन काला, सुमित अनेजा, शाम लाल कुक्कड़, राकेश बब्बर, ऋषि पपनेजा, राकेश गोयल, पवन सोनी, पिंटू, रूपिंदर किंगरा, रजत मुरेजा, दीपक सेठी, दीपक शर्मा, गौरव शर्मा, जसपाल ढंडाल, डॉ. राजेश्वर वधवा, डॉ. लोकेश्वर वाधवा, विजय वढेरा, राजीव वढेरा, श्रीमती कमलेश कामरा, श्रीमती अनिता वधवा, उग्रसेन गर्ग, नरेन्द्र मिड्ढा, विजयंत शर्मा, बीर चंद गुप्ता, सोनू बजाज, श्रीमती माही ग्रोवर प्राचार्या व अन्य बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Comments