किलियांवाली थाना के एसएचओ को विजीलैंस ब्यूरो ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में किया काबू
- News Team Live
- Jul 20, 2023
- 1 min read
मंडी किलियांवाली।
मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के दिशा-निर्देशों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने बुधवार को जिला श्री मुक्तसर साहिब के किलियांवाली थाने के एसएचओ इकबाल सिंह को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए काबू किया है।

इस संबंध में जानकारी देते विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि मुलजिम एसएचओ को सिरसा के एक गांव निलियांवाली के निवासी भीम सिंह की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत पर काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता भीम सिंह ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुंच करके आरोप लगाया कि उक्त एसएचओ ने उसके लड़के के खिलाफ दर्ज झूठी शिकायत को खारिज करने के बदले 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी और सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था।
प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो बठिंडा यूनिट ने उक्त एसएचओ को दो सरकारी गवाहों की हाजिरी में 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए काबू कर लिया। इस संबंध में थाना विजीलैंस ब्यूरो बठिंडा रेंज में मुलजिम एसएचओ के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज करके आगे जांच शुरू कर दी गई है।
Comments