कोरोना से हुई 1034वीं मौत -दोनो टीके लगने के बाद बुजूर्ग महिला की मौत
- News Team Live
- Apr 25, 2023
- 1 min read
गुडगांव,

: सोमवार को शहर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन 73 वर्षीय महिला ने दम तोड दिया। चिकित्सकों के मुताबिक वह कोरोना से भी पीडित थी। इससे पूर्व महिला उच्व रक्तचाप व रीढ की हड्डी का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती थी। इसी के साथ जिले में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकडा बढकर 1034 तक जा पहुंचा हैचिकित्सकों के मुताबिक खास बात ये है कि सोमवार को हुई 73 वर्षीय मृतक महिला पहले से रीढ व हाई बीपी की समस्या से पीडित थी। उसे भी कोविड के दोनो टीके लगाए जा चुके थे। ज्ञात हो कि सोमवार को कोरोना के 360 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि 482 स्वास्थ्य घोषित किए गए। इसी के साथ जिले की पॉजिटिविटी दर 12.41 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डा विरेन्द्र यादव ने बताया सभी को कोविड गाइड लाइन का पालन करना होगा। वही जिले में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 309492 हो गई है जबकि स्वास्थ्य हो चुके मरीजों की कुल संख्या 305950 बताई गई है। जिले में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2508 हो गई है जबकि आइसोलेशन में उपचाराधीन मरीजों की तादात 2493 बताई गई।






Comments