जग्गू निवासी मसीता 100 लीटर लाहन सहित एक को किया काबू
- News Team Live
- Apr 26
- 1 min read

डबवाली 26 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती निकिता खट्टर आईपीएस के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली सन्दीप धनखड़ के कुशल नेतृत्व मे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए एएनसी स्टाफ डबवाली ने गांव मसीता से एक व्यक्ति को 100 लीटर लाहन शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस मामले के बारे में प्रभारी एएनसी स्टाफ निरीक्षक गजराज सिंह ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गू पुत्र मिट्ठू सिंह निवासी मसीता के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि मुख्य सिपाही प्रदीप के नेतृत्व में एक टीम गस्त पङताल अपराध बस अड्डा गांव मसीतां पर मौजूद थे, कि मुख्य सिपाही को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली की गांव मसीता में एक व्यक्ति अवैध शराब निकालकर बेचता है और आज भी शराब निकाल रहा है । मुख्य सिपाही ने अपने साथी कर्मचारियों को अवगत करवाकर सूचना के आधार पर बताये गये स्थान खेत मे बने कोठा के सामने पहुंचा तो एक नौजवान लड़का ईंटो मे गड्ढे मे रखे प्लास्टिक ड्रामी मे अपना दाहिना हाथ घुमा रहा था जिसको HC ने साथी कर्मचारियों की सहायता से काबू करके तलाशी ली तो आरोपी जगजीत सिंह को 100 लीटर शराब लाहन के साथ काबू किया गया । आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गू उक्त से लाहन बरामद होने पर थाना शहर मे अभियोग न. 133 धारा 61/4/20 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई ।
Comments