जिलाध्यक्ष बनने पर दी शुभकामनाएं, जस्सा ने जताया आभार
- News Team Live
- Apr 10
- 1 min read

सिरसा। जिले के विभिन्न गांवों के अनेक गणमान्यजन गुरुवार को इनेलो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा के आवास पर उनके गांव साहुवाला प्रथम पहुंचे और उनके इनेलो जिलाध्यक्ष बनने पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी। इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा ने इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व गणमान्यजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी पार्टी तथा वे स्वयं पीडि़त, शोषितों को न्याय प्रदान करने के पक्षधर हैं और सदैव इस दिशा में संघर्षरत रहे हैं। जस्सा ने कहा कि इनेलो शासनकाल में पार्टी ने जिस प्रकार दलितों, कमेरों, किसानों, व्यापारियों, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के सुनहरे भविष्य के लिए उन्हें रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य किए, पार्टी आज भी उन्हीं सिद्धांतों व लक्ष्यों को लेकर जनता के बीच है। इनेलो जिलाध्यक्ष जस्सा ने कहा कि किसी भी संगठन को यदि कहीं भी उनकी आवश्यकता महसूस होती है तो वे पलभर में ही उनके बीच होंगे और उनकी हरसंभव सहायता करेंगे।






Comments