डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर आयोजित हुआ शिविर
- News Team Live
- Dec 24, 2024
- 1 min read
स्था अपने ने लगाया शिविर, 710 यूनिट रक्तदान
डबवाली अग्निकांड की 29वीं बरसी पर आयोजित हुआ शिविर

डबवाली ।
सोमवार को सामाजिक संस्था अपने ने 23 दिसंबर 1995 को डबवाली अग्निकांड में बिछुड़ी 442 जिंदगियों को याद करते हुए सरकारी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी हरलीन पाल सिंह ने अपनी पत्नी न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) सुमन के साथ रक्तदान करके श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमंडल नागरिक अस्पताल के चिकित्सक हरसिमरन सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ विशाल ज्याणी, गोल बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जगपाल सिंह ने भी रक्तदान किया।

शिविर में पंजाब-हरियाणा के सीमावर्ती इलाके में स्थित सात ब्लड बैंक पहुंचे थे। बरसात और अत्याधिक ठंड के बीच रक्तदाताओं का जोश और जुनून सिर चढ़कर बोला। लोग अग्निकांड में काल का ग्रास बने 442 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। शिविर में 710 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. एमके भादू, एसएमओ सुखवंत सिंह हेयर, डा. गौरव मौजूद, संस्था सदस्य नवदीप चलाना, हरीश सेठी, आशु सिंगला, अंग्रेज सिंह सग्गू, इंद्र शर्मा, सुरेंद्र गांधी, आशु ग्रोवर, कर्ण अरोड़ा, सुमित भारती, देव नाथ, आशीष शर्मा, राजकुमार गिरधर, मनिंद्र सिंह विक्की, मनमोहन सिंह, खुशी मोहम्मद कुरैशी मौजूद थे।
----
ब्लड बैंक----------यूनिट
एसडीसीएच डबवाली----83
सिरसा सिविल-------29
वरदान चेरिटेबल सिरसा--114
सिविल बठिंडा--------156
शिव शक्ति सिरसा------92
गुरुनानक चेरिटेबल बठिंडा-136
इंद्रानी ब्लड सेंटर बठिंडा--100
कुल--------------710






Comments