डबवाली पुलिस द्वारा गुमशुदा 08 मोबाइल फोन असल मालिको के हवाले किए
- News Team Live
- Dec 22, 2023
- 1 min read

डबवाली दिसम्बर , 22 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए जिला पुलिस डबवाली की साइबर सुरक्षा शाखा ने मोबाईल गुम होने की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए दिसम्बर माह में 08 शिकायतों का निपटारा कर गुम हुए 08 मोबाइल फोन बरामद किए । पुलिस अधीक्षक डबवाली ने अपने कार्यालय में गुमशुदा मोबाइल फोन के असल मालिको को बुलाकर उन्हें मोबाईल फोन सौंपे ।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने बताया कि जिला पुलिस डबवाली की साईबर सुरक्षा शाखा में मोबाईल गुम होने की शिकायतें आती रहती है। जिसकी जांच करते हुए साईबर सुरक्षा शाखा प्रभारी सहायक सब इंस्पैक्टर सुरेन्द्र सिंह व उसकी टीम ने दिसम्बर माह में 08 मोबाईल फोन की बरामदगी की है और उनके असल मालिक को मोबाईल सौंपे गए । जिनमें रामु पुत्र मुनगेसर,मनोज गर्ग पुत्र सुरेश गर्ग ,सोनु पुत्र सुरेश सिंह ,अभिषेक पुत्र शिवनागर, विन्कल सचदेवा पुत्र दिनदयाल सचदेवा,विरपाल पुत्र वकील सिंह,रेखा वासीयान मन्डी डबवाली व सजंय पुत्र देवीलाल वासी अबुबशहर व जगप्रीत पुत्र प्रेम वासी ओंढा सभी अपना अपना फोल पाकर खुश हुए और डबवाली पुलिस का तहदील से धन्यावाद किया । पुलिस अधीक्षक डबवाली ने कहा कि इससे पब्लिक में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।






Comments