थाना औंढा पुलिस ने हत्या का प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को काबू कर डंडा किया बरामद
- News Team Live
- Feb 17
- 1 min read

डबवाली
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन आईपीएस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना औंढा पुलिस ने हत्या का प्रयास मामले में वांछित आरोपी जगतार सिंह उर्फ जस्सी उर्फ घुग्गी पुत्र जगसीर सिंह उर्फ नाहना निवासी गदराना को काबू करके आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग डंडा बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना औंढा निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दिनांक 23.10.2024 को कर्मबीर उर्फ करनी पुत्र जसअली निवासी गदराना के ब्यान पर आरोपियों द्वारा जब वह सिरसा अदालत में पेशी से फारिग होकर अपने दोस्तो के साथ आल्टो कार से वासिप घर पर आ रहा था । जो औंढा के नजदीक आरोपियों द्वारा उनकी कार में सामने से अपनी कार XUV- 0603 से उनकी आल्टो कार में टक्कर मारी व उसके तथा उसके दोस्त पर जानलेवा हमला करने पर अभियोग दर्ज किया गया था । जांच के दौरान चार आरोपियों परमजीत सिंह उर्फ जग्गा, राजवीर उर्फ मोनु, निवासी मंडी कालांवाली, गुरप्रीत उर्फ गुरु, गुरप्रीत सिंह उर्फ मोटू निवासी गदराना को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है । आरोपी जगतार सिंह उर्फ जस्सी को अदालत में पेश किया जाएगा ।






Comments