-धर्मशाला के मुख्य द्वार पर श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के चित्र का भी अनावरण होगा
- News Team Live
- Apr 21
- 2 min read

बिश्नोई सभा की एक बैठक प्रधान कुलदीप कुमार जादूदा की अध्यक्षता में रविवार को बिश्नोई धर्मशाला के प्रांगण में हुई। इसमें अक्षय तृतीया पर आगामी 30 अप्रैल को बिश्नोई धर्मशाला में 'उमाबाई की भात' कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। स्वामी विवेकानंद जी के सानिध्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लार्ड शिवा कॉलेज सिरसा के महानिदेशक, जाम्भाणी साहित्य अकादमी के सदस्य, बिश्नोई सभा सिरसा के कार्यकारिणी सदस्य देश कमल सीगड मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष कुलदीप कुमार जादूदा करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक अमी लाल पटवारी एवं बीज वक्ता सभा के सचिव इन्द्रजीत बिश्नोई होंगे। मंच का संचालन रिटायर्ड प्रिसिंपल हंसराज बिश्नोई करेंगे। इसके अलावा समाज के गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शिरकत करेगे। कार्यक्रम के तहत धर्मशाला के मुख्य द्वार पर श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान के चित्र का भी मंत्रोच्चारण के बीच सुबह 10:15 बजे अनावरण किया जायेगा।
सभा सचिव इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि आज से करीब 525 वर्ष पहले श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान ने अपनी अनन्य भक्तिनी उमाबाई की नागौर की जायल तहसील के पास रोटू गांव में भात भरकर लाज रखी थी ओर उसी दिन रोटू गांव में 3700 खेजड़ी के वृक्ष लगाकर खेजडियो का बाग लगाया था जो आज भी हरा भरा है। उन्होंने बताया कि उमाबाई के भात के बारे में 10:15 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्वामी विवेकानंद जी विस्तार से प्रकाश डालेगे। वे प्रवचन कर उपस्थित संगत को उमाबाई के भात की कथा सुनाकर निहाल करेंगे। तदोपरांत भोजन प्रसाद वितरित किया जाएगा।
1 जून से 5 जून तक लगेगा गैर आवासीय संस्कार शिविर:
इंद्रजीत बिश्नोई ने बताया कि बैठक में यह भी पारित किया गया कि आगामी 1 जून से 5 जून तक बिश्नोई सभा डबवाली व जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में बिश्नोई धर्मशाला डबवाली के प्रांगण में डबवाली तहसील के लडके लडकियों का गैर आवासीय संस्कार शिविर आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा उपस्थित सदस्यों ने धर्मशाला में मंदिर के पीछे लंगर के लिए शैड व डिग्गी का निर्माण करने का प्रस्ताव भी बैठक में पारित किया।
बैठक में ये सदस्य रहे मौजूद:
इस मौके पर कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सदस्य जीतराम पूनिया, सदस्य रणवीर सहारण , सदस्य रामकुमार तरड, राजेन्द्र प्रसाद कडवासरा, हंसराज बिश्नोई, सुग्रीव भादू, शिवकुमार खीचड़, रिटायर्ड पटवारी कृष्ण कुमार गोदारा , जगदीश तरड़, नवीन कुमार भांभू, अमी लाल पटवारी, सतपाल गोदारा, कृष्ण धतरवाल, सुदेश कुमार, आनन्द कुमार पूनिया एवं पुजारी कपिल देव आदि मौजूद रहे।
Comments