"नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध युद्ध" विषय पर दिखाई गई डॉक्यूमेंट्री''
- News Team Live
- May 2, 2023
- 1 min read
कॉलोनी रोड स्थित भगवान श्री कृष्ण महिला शिक्षण महाविद्यालय में युवा नशा रुको क्लब के तत्वाधान में क्लब प्रभारी डॉ सुमन छाबड़ा के निर्देशन में नशे को रोकने के उद्देश्य के तहत जानकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम क्लब सदस्य सुश्री अंजू बाला ने बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं को "नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध युद्ध" विषय पर डॉक्यूमेंट्री दिखाई। तत्पश्चात छात्राओं को नशीली दवाओं के सेवन के प्रभाव और रोकथाम के लिए विचार विमर्श के लिए प्रेरित किया गया। छात्राओं ने कहा कि नशे के विरुद्ध मुहिम में शिक्षा एक अहम भूमिका निभा सकती है, जिसमें वह भी स्वयं नशा ना करके और अपने आसपास हो रहे नशे को रोकने में सहयोग देने के लिए तैयार हैं। इस डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से छात्राओं ने सीखा कि नशे की आदत को छोड़ने के लिए दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है और हम नशा लेने वालों में यदि इस तरह संकल्प का विकास कर दें, तो वह नशे की लत को त्याग कर अपने जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ सुमन छाबडा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ना केवल स्वयम् नशा न् करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए अपितु नशा करवाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही में सहयोग देना भी एक प्रकार से समाज हित का कार्य है। यदि हम नशा मुक्त समाज चाहते हैं तो इसके लिए हम सभी को सार्थक कोशिश करनी होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय में डॉ कमलेश यादव, सिमता सेतिया, संतोष गुप्ता, सरोज बाला, ममता गर्ग, रुचि गोयल, संजीव गर्ग, अनुषा और बबीता सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।







Comments