नशे के खिलाफ कार्रवाई न करने पर सिविल लाइन थाने के एसएचओ और सहायक एसएचओ सस्पेंड
- News Team Live
- Apr 18
- 1 min read

बठिंडा। नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर एसएचओ और सहायक एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है। यह जानकारी एसएसपी बठिंडा, अमनीत कौंडल ने साझा की। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि बठिंडा के धोबियाना बस्ती को हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित किया गया है। आम लोगों से यहां खुलेआम नशा बिकने संबंधी शिकायतें मिल रही थीं। इसकी पूरी जांच करने के बाद कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर रविंदर सिंह, मुख्य अफसर थाना सिविल लाइन बठिंडा और एसआई बेअंत सिंह, सहायक मुख्य अफसर थाना सिविल लाइन को निलंबित कर दिया गया है। इस अवसर पर एसएसपी बठिंडा ने कहा कि यदि भविष्य में कोई भी पुलिस अधिकारी इस तरह की लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई नशा तस्कर नशे का काला कारोबार करता है तो वे 91155-02252 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।

Comments