नायब तहसीलदार और पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू, विजीलैंस ने कसा शिकंजा
- News Team Live
- Apr 23, 2025
- 1 min read

बठिंडा
पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम मे कल पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बठिंडा के गंाव संगत मंडी में कार्यरत एक नायब तहसीलदार निर्मल सिंह और पटवारी गुरतेज सिंह को एक काम के लिए एक व्यक्ति से 5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा और तुंरत गिरफतार कर कर लिया ।
इस के आगे मिली जानकारी मे राज्य विजिलेंस ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को गांव संगत के एक
व्यक्ति की शिकायत के आधार पर हिरासत मे लिया गया है। शिकायता ने आगे बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारी उसके प्लॉट की गिरदावरी दस्तावेज मे दर्ज करने के 10,000 रुपये रिश्वत मांग रहे थे, लेकिन जब उसने अपनी परिस्थिती के बारे मे बताया तो उसके जोर देने पर 8,000 रुपये मे सौदा तय हुआ।
आगे अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकडने के लिए जाल बिछाकर पहले दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से पहली किश्त के रूप में 5,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा । और फिर मौके पर ही टीम ने दोनों आरोपियों से रिश्वत मे लिए 2,500-2,500 रुपये बरामद भी कर हिरासत मे लिया । दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचारी होने के तहत विजिलेंस ब्यूरो आधिकारी ने थाना बठिंडा में मामला दर्ज किया गया और मामले की आगे जांच जारी है।






Comments