पंजाब सरकार के उच्च अधिकारियों की तरफ से पट्टी और डडूआना घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के
- News Team Live
- Sep 26, 2022
- 1 min read

पंजाब सरकार के उच्च अधिकारियों की तरफ से पट्टी और डडूआना घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिए भरोसे के बाद ईसाई समुदाय ने आज 27 सितंबर को बंद के फैसले को वापस ले लिया है।
स्थानीय बचत भवन में प्रैस कांफ्रैंस दौरान क्रिश्चियन यूनाईटिड फैडरेशन के प्रधान अलबर्ट दुआ ने बताया कि 23 सितंबर को चंडीगढ़ में ए.डी.जी.पी. कानून व्यवस्था के साथ मीटिंग हुई जिसमें पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है। सरकार के उक्त भरोसे के बाद इसाई समुदाय ने धरना समाप्त करने का फैसला लिया है।






Comments