Breaking News
top of page

पार्किंग खोले जाने की मांग को लेकर न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदारों धरना तीसरे दिन भी रहा जारी


ree


बस स्टैंड की वर्कशॉप के पीछे रोडवेज की खाली पड़ी जगह में पार्किंग निर्माण की मांग को लेकर न्यू बस स्टैंड रोड के दुकानदारों द्वारा दिया जा रहा धरना धरना लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। दुकानदार सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक धरने पर बैठे रहे।


इस मौके पर दुकानदारों डा. अश्वनी सचदेवा, अशोक वधवा, नरेश सेठी, सतपाल सोनी, हरविंद्र सिंह कालड़ा व अन्य ने कहा कि वर्ष 2013-14 में उपरोक्त जगह पर पार्किंग शुरु की गई थी। इसके काफी अच्छे सकारात्मक परिणाम सामने आये थे तथा इस रोड पर आमजन को भारी भरकम ट्रैफिक एवं गलत पार्किंग से निजात मिल गई थी। लेकिन उक्त पार्किंग को बाद में बंद कर दिया गया। न्यू बस स्टैंड रोड पर जो मार्केट है तथा जो गलियां है वह काफी तंग हैं। भीड भाड वाला क्षेत्र होने के कारण जो भी लोग मार्केट में खरीददारी के लिए आते हैं उनके वाहन रोड पर खड़े रहते हैं। इससे लोगों व आसपास के दुकानदारों को आवागमन में समस्या होती है। धरनारत दुकानदारों ने मांग उठाई कि न्यू बस स्टैण्ड रोड पर बस स्टैण्ड की वर्कशॉप के पीछे बंद पड़ी पार्किंग को दोबारा शुरु की जाए ताकि लोगों की बड़ी समस्या का समाधान हो सके। नरेश सेठी ने बताया कि वरिष्ठ जजपा नेता दिग्विजय चौटाला व सर्वजीत ङ्क्षसंह मसीतां ने भी मोबाइल पर उनसे बात की और दुकानदारों के धरने को समर्थन देते हुए पार्किंग को जल्द से जल्द खोले जाने की मांग शासन प्रशासन से की।



दुकानदारों की मांग जल्द पूरी करे सरकार: कुलदीप गदराना


रविवार को आम आदमी के वरिष्ठ नेता कुलदीप गदराना भी धरने में पहुंचे व दुकानदारों की मांग का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध करवाना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन इसके लिए भी दुकानदारों को अपने काम धंधे छोड़कर धरने पर बैठना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि इनकी मांग जल्द से जल्द पूरी करे आमजन की समस्या का समाधान करे।



पार्किंग खोले बिना पुलिस द्वारा वाहनों के चालान काटना गलत: अजनीश धारणिया


धरने को समर्थन देने पहुंचे इनेलो नेता अजनीश धारणिया कनेडी ने भी दुकानदारों की पार्किंग खोलने की मांग जल्द पूरी करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क पर खड़े वाहनों का पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है लेकिन इससे पहले लोगों को वाहन पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध करवानी चाहिए। उन्होंने एसपी व एसडीएम से कहा कि अधिकारियों को लोगों की समस्या दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए।



ये रहे मौजूद:


इस अवसर पर आप नेता रवि बिश्नोई, वेद प्रकाश, आशा वाल्मीकि, सुमित अनेजा, नवीन चावला, हरप्रीत, आशु अनेजा, बबलू टेलर, यशपाल, राधेश्याम, अंकुर सेतिया, विशु बांसल, पंकज बत्तरा, मोनू लूथरा, गुंबर गारमेंटस, सोनी, दीपक शर्मा, मोनू गर्ग, राकेश धोलपुरिया, पारूल गर्ग, सुधीर बिश्नोई व अन्य दुकानदार उपस्थित रहे।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating

NEWS TEAM LIVE

Subscribe Form

Thanks for submitting!

Vickey sirswal 8950062155 Sandeep Kumar 9872914246

Mandi Dabwali, Haryana, India

©2022-2024 by www.newsteamlive.in reserved all copyrights

bottom of page