बठिंडा में कबड्डी टूर्नामेंट में चली गोलियां: विवाद में हुई फायरिंग में 2 घायल,
- News Team Live
- Mar 31, 2022
- 1 min read
पंजाब के बठिंडा जिले के कोठा गुरु गांव में एक दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट में बुधवार देर शाम कुछ युवकों ने फायरिंग कर दी। जिसमें गोली लगने से 2 युवक घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए भगतां भाईका के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फायरिंग करने वालों में से दो को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उनकी पिटाई की।गौरतलब है कि इसी माह जालंधर के नकोदर के मल्लियां कलां गांव में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान ही इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर संदीप नंगल की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मैच में कहासुनी होने के बाद कार में आए हमलावरों ने संदीप पर 20 गोलियां दागीं थी। पुलिस इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

संदीप हत्या की साजिश कनाडा में रची गई थी। हत्या के पीछे का कारण कबड्डी फेडरेशन के फेल होने से हुई रंजिश बताई गई। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले विदेश में बैठे लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन गांव कोठा गुरु में एनआरआई, नगर वासियों एवं सम्मान समिति कोठा गुरु के सहयोग से युवाओं द्वारा किया गया था। देर शाम खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के आयोजकों के बीच एक खिलाड़ी के वजन को लेकर विवाद हो गया।
इसी बीच कुछ युवकों ने टूर्नामेंट स्थल पर पहुंचकर फायरिंग कर दी। सूत्रों के मुताबिक फायरिंग में 12 बोर की राइफल और पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। फायरिंग से टूर्नामेंट के दौरान जमा हुए लोगों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान भीड़ ने फायरिंग करने वाले आरोपी दो युवकों को घेर लिया और पीट-पीटकर उन्हें घायल कर दिया।






Comments