मसीतां हत्या कांड की वारदात में ,रैकी करने वाले दो आरोपी पहले ही किए जा चुके हैं काबू
- News Team Live
- Apr 26
- 2 min read

डबवाली 26 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती निकिता खट्टर IPS के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराध व आपराधिक मामलों में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में कार्यवाही करते हुए मसीता हत्याकांड में वांछित आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ अर्श पुत्र जगजीत सिंह निवासी गांव डबवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है । इस हत्याकांड मे रेकी करने वाले दो आरोपी कुलदीप सिंह पंच पुत्र बलविन्द्र सिंह व इकबाल पुत्र गुरतेज सिंह निवासी मसीतां को को पहले ही काबू किया जा चुका है ।
इस सम्बन्ध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रभारी थाना शहर उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 23.04.2025 को सर्वजीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी मसीतां के ब्यान पर कि दिनांक 22.04.2025 शाम को वह दुकान से सामान लेने के लिए जा रहा था जो समय करीब शाम 7.30 बजे उसका भाई गुरसेवक व उसके भाई का दोस्त दीपक पुत्र जगतार सिंह निवासी मसीता के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर घर जा रहे थे । मोटरसाइकिल उसके भाई का दोस्त दीपक चला रहा था । जो इसी दौरान पीछे से दो लड़के काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए जिन्होने अपना मोटरसाइकिल उसके भाई के मोटरसाइकिल के साथ लगाकर मोटरसाइकिल के पीछे बैठे युवक ने उसके भाई गुरसेवक व दीपक पर अंधाधुंध फायरिंग की । फायरिंग में 7-8 फायर उसके भाई गुरसेवक व एक फायर उसके दोस्त दीपक पर लगे । फायर लगते ही दोनों जमीन पर गिर गए । उसके शोर मचाने से दोनों आरोपी मोटरसाइकिल सहित भाग गए । उसके भाई की गोली लगने की वजह से अस्पताल जाते समय मौत हो जाने व उसके भाई के दोस्त के घायल हो जाने पर थाना शहर में अभियोग नंबर 130/25 धारा 103,109,61(2),3(5) भा. न. सं. व शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज रजिस्टर किया गया । जो सीआईए स्टाफ डबवाली, साइबर सेल व थाना शहर की टीमों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रेकी करने वाले दो आरोपियों को पहले ही काबू कर लिया था । जो अब वांछित आरोपी अमरजीत उर्फ अर्श को काबू किया गया है । आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके इस मामले से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।
Comments