महिला थाना डबवाली पुलिस ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के एक मामले मे आरोपी को किया गिरफतार
- News Team Live
- Feb 3, 2024
- 1 min read

डबवाली।
पुलिस अधीक्षक डबवाली सुमेर सिंह के दिशानिर्देशानुसार व उप पुलिस डबवाली राजिंद्र सिंह के नेतृत्व में वाछिंत व भगोड़ो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत महिला थाना डबवाली पुलिस ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी के एक मामलें में एक व्यकित को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है । इस सम्बन्ध में प्रभारी महिला थाना ने बताया कि 01.02.2024 को पीड़ित के ब्यान पर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था । मामले की जाँच के दौरान कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र बिल्लु राम वासी जन्डवाला बिशनोईया के रुप में हुई है। आरोपी को पेश अदालत किया जायेगा।






Comments