विशाल सांस्कृतिक मेले के रूप में 23 फरवरी को होगा 5वें वार्षिक महाप्रकल्प 'सामूहिक कन्यादान लायंस अक्स आशीर्वाद विवाह समारोह' का आयोजन
- News Team Live
- Feb 16
- 3 min read

डबवाली ( )
आगामी 23 फरवरी, रविवार को डबवाली में चौटाला रोड़ पर स्थित ओम होटल में लायंस क्लब अक्स के महाप्रकल्प 'सामूहिक कन्यादान आशीर्वाद विवाह समारोह' हर बार की तरह इस बार भी एक विशाल सांस्कृतिक मेले के रूप में संपन्न होगा। इस समारोह में परिणय सूत्र में बंधने वाले 21 जोड़े व उपस्थितजन पर्यावरण के सरंक्षण के साथ-साथ समाज से चिट्टा, ड्रग्स व अन्य गंदे नशों के के संपूर्ण खात्मे के लिए कार्य करने का संकल्प लेंगे व इस दिशा में कार्यरत संस्थाओं और व्यक्तियों का सहयोग करने का वादा भी करेंगे। साथ ही भ्रूण हत्या रोकने व बेटे-बेटियों में कोई भेदभाव नहीं रखने का प्रण भी सामूहिक रूप से लिया जाएगा। यह निर्णय लायंस क्लब अक्स की विवाह आयोजन समिति की बैठक में महाप्रकल्प के संयोजक सतीश जग्गा की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में इस अनूठे एवं भव्य समारोह के आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एक मुख्य आयोजन समिति तथा दस उपसमितियों का गठन भी किया गया।
लायंस अक्स के संस्थापक सतीश जग्गा के मार्गदर्शन तथा प्रकल्प प्रमुख अरविंदर टोनू मोंगा की अध्यक्षता में मुख्य प्रकल्प आयोजन समिति कार्य करेगी। इस समिति में अक्स प्रधान ऋषि मित्तल, पूर्व अध्यक्ष संदीप चावला, सचिव कमलकांत दुरेजा, कोषाध्यक्ष लक्की गुप्ता, शुभम लूना, सतीश गर्ग, डा.विकास गुम्बर, डा.आशीष गर्ग, संजय मिढा, जन संपर्क अधिकारी मनीष गुप्ता एवं अन्य उप समितियों के मुखिया सदस्य के तौर पर कार्य करेंगे। प्रचार-प्रसार तथा प्रकाशन समिति का कार्य कमलकांत दुरेजा, देवांश गर्ग, मनीष गुप्ता, प्रिंसपाल सिंह सेठी, डा. प्रणव सचदेवा तथा कुणाल गर्ग देखेंगे। आवेदन पत्र व्यवस्था, सत्यापन तथा अनुशंसा समिति का कार्य संदीप चावला, सतीश गर्ग, कोनिक बांसल, रणजीत सिंह सांवतखेड़ा, नवदीप गर्ग तथा दीपक सिंगला, समारोह स्थल व्यवस्था तथा प्रबंधन समिति का कार्य धीरज गर्ग, कमल सचदेवा, डा. ऋषभ मित्तल तथा सरबजीत सिंह अनेजा करेंगे। खरीद, वस्तु दान प्रबंधन एवं वितरण समिति का कार्य सतीश गर्ग, उमेश जिंदल और नवदीप गर्ग तथा धार्मिक विधि विधान एवं रीति रिवाज आयोजन तथा प्रबंधन समिति में रणजीत सिंह सांवतखेड़ा, अमन बांसल, एन.के. रामावत तथा रोहित गर्ग रहेंगे। धन-दान एवं समान संग्रहण, लेखा-जोखा तथा निमंत्रण समिति के सभी कार्य शुभम लूना, अरविंदर टोनू मोंगा, कमल अरोड़ा, उमेश जिंदल, लक्की गुप्ता, एन.के.रमावत, रोहित गर्ग, सरबजीत सिंह अनेजा, उमेश जिंदल, सुनील मेहता, राहुल धमीजा और सभी समिति प्रमुख करेंगे। उत्सव आयोजन तथा मनोरंजन समिति का कार्य मनीष गुप्ता, डा. प्रणव सचदेवा, संदीप चावला, अमन बांसल, प्रिंस सेठी, सुनील मेहता तथा राहुल धमीजा तथा स्वयंसेवक व्यवस्था व प्रबंधन समिति का कार्य डा. आशीष गर्ग, डा. विकास गुंबर और दीपक सिंगला की देखरेख में होगा।
क्लब अध्यक्ष ऋषि मित्तल तथा प्रकल्प प्रबंधक अरविंदर टोनू मोंगा ने आयोजन समिति की बैठक में बताया कि 21 जरूरतमंद परिजनों के आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है और व्यवस्था समिति सतीश गर्ग के नेतृत्व में उन पर आगामी कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि इस बड़े कार्यक्रम के लिए 11 उप समितियों में 31 क्लब सदस्यों के अलावा 151 वालंटियर का सहयोग भी लिया जाएगा तथा हर रोज आयोजन समिति की बैठक में दैनिक प्रगति अवलोकन होगा। वालंटियर व्यवस्था तथा प्रबंधन समिति के संयोजक डा. आशीष गर्ग तथा दीपक सिंगला ने आमजन से आह्वान किया है कि वो अपने समय का दान देकर वालंटियर के नाते इस पुनीत कार्य में सहयोग करें। दान संग्रहण तथा खरीद समिति के संयोजक शुभम लूना तथा लक्की गुप्ता ने बताया कि नव विवाहित युगल को स्त्रीधन व उपहार स्वरूप घरेलू जरूरत का सामान दिया जाना है। उन्होंने इलाकावासियों से निवेदन किया है कि केवल नया सामान ही उपहार स्वरूप दें तथा उसकी अग्रिम सूचना 20 फरवरी तक संस्था के पदाधिकारियों को जरूर दे दें।






Comments