श्री भागवंती देवी चेरीटेबल ट्रस्ट एवं श्री श्याम प्रचार मंडल की ओर से श्री श्याम बाबा का विशाल जागरण
- News Team Live
- Jun 2, 2023
- 2 min read

डबवाली।
समाजसेवी संस्था श्री भागवंती देवी चेरीटेबल ट्रस्ट (रजि.) एवं श्री श्याम प्रचार मंडल द्वारा प्रथम विशाल जागरण दिन शनिवार को रात्रि ८.१५ बजे से प्रभु इच्छा तक पुरानी अनाज मंडी में आयोजित किया जा रहा है। श्री भागवंती देवी चेरीटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि जागरण में समाजसेवी एवं पेट्रो डीलर चौधरी संदीप सिहाग ज्योति प्रज्जवलित करेंगे। जबकि नगर परिषद चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा वशिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इसके अलावा विनोद अरोड़ा, मुकेश बांसल, नत्थूराम मरेजा, तुलसी राजस्थानी, पुनीत धमीजा, मोहन लाल सिंघाडिया, समनदीप बराड़, सुनील मैहता, अरविंदर सिंह सिद्धू, डा. मनमीत गुलाटी, प्रेम अरोड़ा व योगेश गर्ग जोनी पूजनकर्ता के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जागरण में मुबंई से सुप्रसिद्ध भजन गायक नम्रता करवा, कोटा से श्याम सलोना, हनुमानगढ़ से शुभम शारडा व याहवाज म्यूजिकल ग्रुप कलकता श्री श्याम प्रभु का गुणगान करेंगे। बाबा जी का भव्य दरबार, आलौकिंक श्रृंगार, छप्पन भोग, भव्य संकीर्तन व अखंड ज्योत भक्तों का विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। श्री भागवंती चेरीटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि डबवाली में चौटाला रोड पर बिश्नोई धर्मशाला के नजदीक बाबा श्याम के नये मंदिर का निर्माण कार्य आपकी भक्ति और श्रद्धां के बल पर जल्द शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा श्री श्याम प्रचार मंडल की ओर से अगामी दिनों में समाजहित में रक्तदान कैंप, एक्युप्रैशर कैंप, भजन संध्या, आर्युवैदिक दवाईयां फूलों की सेवा की जाएगी। इसके अलावा जागरण में बाबा श्याम के २१ लक्की भक्तों को ड्रा के माध्यम से ईमान भी निकाले जाएंगे। साथ ही अगामी दिनों में श्री भागवंती देवी ट्रस्ट की ओर से डबवाली शहर लड्डू गोपाल का ड्रेस कंपीटीशन का भी आयोजन करवाया जाएगा। श्री श्याम प्रचार मंडल एवं श्री भागवंती देवी चेरीटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने सभी शहरवासियों से इस विशाल जागरण में पहुंचकर श्री श्याम बाबा का आशीर्वाद लेने की अपील की।






Comments