श्री राम नगर नाट्यशाला द्वारा आयोजित रामलीला निकाली में गई भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की झांकी
- News Team Live
- Oct 20, 2023
- 2 min read

डबवाली
शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक संस्था जय श्री राम नगर नाट्यशाला द्वारा आयोजित की जा रही बड़ी रामलीला के पवित्र मंच पर सूर्यवंशी भगवान श्री अग्रसेन जी के 5177वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली की गई भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज की झांकी का पूजन अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र जिमींदार गर्ग ने करवाया। इस अवसर पर उनके साथ पहुंचे हरियाणा महिला संगठन मंत्री किरण गर्ग, महासभा के वरिष्ठ सदस्य राकेश बांसल रिटायर्ड एसडीओ, भूषण गर्ग, सुधीर बांसल व विनोद बांसल ने भी पूजन करवाया। पूजन का कार्य प. मुरारी लाल की देखरेख में विधि विधान से संपन्न हुआ।

इस मौके पर संबोधन के दौरान मुख्य पूजन कर्ता राजेंद्र जिमींदार गर्ग ने महाराजा अग्रसेन जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की 34वीं पीढ़ी के सूर्यवंशी भगवान श्री अग्रसेन जी की झांकी निकालने से समाज के लोगों को उनसे प्रेरणा मिलेगी। भगवान अग्रसेन जी ने समाजवाद का जो सिद्धांत दिया था वह आज भी प्रसांगिक है व अनुसरणीय है। जय श्री राम नगर नाट्यशाला की ओर से राजेंद्र जिमींदार गर्ग व अन्य अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की ओर से जय श्री राम नगर नाट्यशाला के मंच संचालक बृज महेंद्रु व नाट्यशाला के संयोजक वासदेव मैहता को सम्मानित किया गया। उनके साथ प. मुरारी लाल को भी महासभा की ओर से अग्र भागवत कथा देकर सम्मानित करते हुए राजेंद्र जिमींदार गर्ग ने कहा कि प. मुरारी लाल को सम्मानित करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। वे अग्र भागवत कथा को पढ़कर उसे लोगों को भी सुनाएंगे जिससे समाज के लोगों को उसे शिक्षा व प्रेरणा मिलेगी। इससे सूर्यवंशी भगवान श्री अग्रसेन जी महाराज के समाजवाद का सिद्धांत के बारे में जानकारी भी मिलेगी। रामलीला के मंच पर महाराजा अग्रसेन जी की झांकी निकालने व उन्हें मुख्य पूजन कर्ता के तौर पर शामिल करने के लिए नाट्यशाला के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का धन्यवाद किया।






Comments