श्री राम मंदिर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा श्री राम नवमी उत्सव
- News Team Live
- Apr 6
- 1 min read

डबवाली
कॉलोनी रोड पर मैहता धर्मशाला में स्थित श्री राम मंदिर में रविवार, 6 अप्रैल को श्री राम नवमी उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रधान कृष्ण मैहता ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सुबह 8 बजे हवन होगा व 10 बजे कथावाचक प. अमित मिश्रा (अयोध्या वाले) द्वारा श्री रामायण पाठ का भोग डाला जाएगा। तत्पश्चात संकीर्तन होगा व भंडारा लगाया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि श्री राम नवमी उत्सव में जरुर शामिल हों व श्री राम मंदिर में पहुंचकर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें।
--






Comments