*सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने 2 लिटर देशी शराब (हथकड़) के साथ एक को किया काबू*
- News Team Live
- Dec 19, 2023
- 1 min read
डबवाली दिसम्बर 19 पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ डबवाली की टीम ने गाँव सुरतीया से एक व्यकित को 2 लीटर शराब देशी (हथकड़) के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते प्रभारी सीआईए स्टाफ इंस्पैक्टर विरेन्द्र सिंह ने बतलाया कि वह अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त पड़ताल अपराध नशाखोरी के सम्बन्ध में गाँव सुरतीया में मौजुद थे जो साथी कर्मचारीयों की सहायता से एक व्यकित की शक की बिनाह पर तालाशी ली तो उसके कब्जा से दो लीटर शराब देशी हथकड़ मिली । पकड़े गये आरोपी की पहचान प्रशन सिंह पुत्र बुटा सिंह के रुप में हुई है । आरोपी प्रशन सिंह के खिलाफ थाना रोड़ी मे अभियोग न.169 दिनाकं 18.12.2023 धारा 61(a)/4/20 EX Act के तहत दर्ज करके नियमानुसार कारवाही अमल में लाई गई ।







Comments