हरियाणा में सर्दी का ऑरेंज अलर्ट, शीतलहर चलने से टूटा पुराना रिकॉर्ड, अगले तीन-चार दिन राहत नहीं
- News Team Live
- Dec 26, 2022
- 1 min read

हरियाणा समेत उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है। प्रदेश में भी शीत लहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सर्दी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को हरियाणा में सर्दी ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिन शीतलहर से राहत मिलने के आसार नहीं है
मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि अगले तीन से चार दिन शीतलहर से राहत मिलने के आसार नहीं है।
गेहूं के लिए फायदेमंद सर्दी का मौसम, सरसों में बीमारी आने का खतरा मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में हरियाणा के कुछ स्थानों पर पाला पड़ सकता है। घनी धुंध और बादलों के चलते दिन का पारा नौ डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। घने कोहरे और बादलों के चलते दिन में एक से दो घंटे ही धूप निकल रही है। बता दें कि इससे पहले साल 2019 में भी अंबाला और करनाल में अधिकतम तापमान 9.1, 9.0 दर्ज किया गया था। माना जा रहा है कि अगले 2 दिन में यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है। इस बीच कड़ाके की ठंड के कारण फसलों पर भी असर पड़ेगा। एक तरफ जहां ठंड का मौसम गेहूं की फसल के लिए अच्छा माना जाता है तो वहीं सरसों की फसल में कई बीमारियां आने का खतरा बढ़ गया है।





Comments