हिट एंड रन कानून के विरोध में एक बार फिर ट्रक ड्राइवर करने जा रहे पूरे देश में हड़ताल करने जा रहे ?
- News Team Live
- Jan 10, 2024
- 2 min read

हिट एंड रन मामले को लेकर फेक लेटर्स के माध्यम से गलत जानकारी देकर ट्रांसपोर्ट संगठनों और वाहन चालकों को बहकाने का मामला सामने आया है। हर जगह ऐसी अफवाहें फैलाईं जा रहीं है कि हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर एक बार फिर पूरे देश में हड़ताल करने जा रहे हैं। ड्राइवरों की हड़ताल की अफवाहों पर ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) के अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि शरारती लोगों द्वारा यह फेक न्यूज फैलाई जा रही है और इन पर ध्यान न दें।
अफवाहों पर ध्यान न दें- मलकीत सिंह
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) के अध्यक्ष बाल मलकीत सिंह ने कहा, ''हर जगह अफवाहें हैं कि हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवर पूरे देश में फिर हड़ताल करेंगे। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि सरकार ने कानून को वापस ले लिया है। मेरी सभी से अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न देकर अपने रोजमर्रा के कामों को जारी रखें।'' हिट एंड रन मामले पर केंद्र सरकार भी स्पष्ट कर चुकी है कि इस कानून को अभी लागू नहीं किया गया है। पुराना कानून ही लागू है।
बातचीत के बाद ही होगा फैसला- गृह मंत्रालय केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि नए कानून को लागू करने से पहले अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। वाहन चालकों को किसी भी प्रकार के बहकावे में आने और भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में वाहन चालकों को किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है।





Comments