Breaking News
top of page
Writer's pictureNews Team Live

चोरों ने दिनदहाड़े बंद घर में लगाई सेंध... घर पर नहीं था कोई, 5 तोले सोने व हजारों रुपए पर किया हाथ


अंबाला :

आए दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जहां चोर दिन दहाड़े बंद पड़े मकानों में सेंध लगा रहे हैं। अंबाला जिले के गांव नई निहारसी में भी चोर नकदी और गहनों पर हाथ साफ कर गए।


जानकारी के मुताबिक गांव नई निहारसी निवासी जसविंद्र कौर ने बताया कि उसका पति और दोनों बेटे कनाडा और अमेरिका रहते हैं। वह अपनी सास जोगिंदर कौर के साथ रहती हैं। वीरवार को उसकी सास खन्ना माजरा गुरुद्वारा चली गई। उसके बाद वह भी अपने बेटे के दोस्त कमलप्रीत सिंह के गाड़ी में साथ किसी काम से इस्माईलाबाद चली गई। वहां से वापस दोपहर घर लौटी। देखा तो घर के मैन गेट का ताला लगा हुआ था। महिला ने बताया कि अंदर कमरों के दरवाजे खुले पड़े थे। अलमारी और बैड का सामान बिखरा पड़ा था। महिला ने बताया कि उसकी अलमारी में 18 हजार रुपए कैश, सोने की एक चैन, 2 तोले की चुड़ी और 2 अंगूठी चोरी मिली। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comentários


bottom of page